12 लाख की ठगी में एडवाइजरी कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
इंदौर । एमआईजी थाना पुलिस ने 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में शेयर कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस कर्मचारियों की भी तलाश कर रही है।
टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक, तीन महीने पूर्व अंकुर डागर की शिकायत पर इन्वेस्टमेंट मल्टी प्लायर फाइनेंस सर्विस कंपनी के कर्ताधर्ता शिवांशु जायसवाल व कर्मचारी नितेश, हरीश, प्रज्ञा, ऋचा, मोहसिन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। फरियादी ने बताया था कि आरोपित ने जनवरी 2019 से मई के मध्य शेयर बाजार में दोगुना पैसा करने का झांसा देकर करीब 12 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में जमा करवा लिए। पुलिस ने शनिवार को शिवांशु को भी गिरफ्तार कर लिया।
महिला डॉक्टर से 45 हजार की धोखाधड़ी
अन्नापूर्णा थाना पुलिस ने पार्श्वनाथ नगर निवासी डॉ.अंकिता पिता राजकुमार खंडेलवाल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अंकिता के मुताबिक, आरोपित ने शनिवार दोपहर बैंक खाते में केवाईसी अपडेट करने का झांसा दिया और एक एप डाउनलोड करने का बोलकर खाते से 45 हजार रुपए निकाल लिए।