आभूषण लूट में सूचीबद्ध बदमाश को पकड़ा
इंदौर। ज्वेलर से लाखों रुपए कीमती आभूषण लूटने के मामले में पुलिस ने सूचीबद्ध बदमाश को गिरफ्तार किया है। हालांकि वह लूट में शामिल होने से इन्कार कर रहा है। पुलिस उसकी कॉल डिटेल व मोबाइल की टॉवर लोकेशन निकाल रही है।
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक महीने पूर्व विजय सोनी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लाखों रुपए के आभूषणों से भरा बैग छीन लिया था। पिछले दिनों व्यापारियों ने डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र को ज्ञापन भी सौंपा था। क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार रात गुंडे सचिन चिना को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि उसने घटना नहीं की लेकिन घटना की जानकारी है। वारदात में बाणगंगा क्षेत्र के बदमाशों का हाथ है। पुलिस चिना पर रासुका की तैयारी कर रही है।