शिवपुरी। जैन समाज के लोग शुक्रवार की शाम आईटीआई के समीप जहां आदिनाथ की प्रतिमा खुदाई में मिली थी वहां धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि प्रशासन की हठधर्मिता के चलते जैन समाज धरने पर बैठने को मजबूर हुआ है। प्रशासन आदिनाथ भगवान की मूर्ति को जबरन संग्रहालय ले जाना चाहता है, जबकि समाज के लोग पूजा के लिए उक्त प्रतिमा को लेना चाहते हैं। धरने पर बैठने वालों में अजित जैन, सूरज जैन, महेन्द्र जैन भैयन, भानू जैन, दिनेश जैन, पंकज जैन, सुरेश जैन, रवीन्द्र जैन, प्रमोद जैन, आशीष जैन, दिलीप जैन, अनिल जैन, जिनेश जैन, राजीव जैन, पवन जैन, सुरेन्द्र जैन, संजीव जैन, माणिक जैन, डिंपल जैन, जिनेश जैन, मुकेश जैन, राजू जैन, दीपक जैन आदि धरने पर बैठे हुए हैं।
आदिनाथ की प्रतिमा सौंपने की मांग को लेकर बैठे धरने पर