अब वोटिंग से तय होंगे युवक कांग्रेस के पांच पदाधिकारी
भोपाल । मप्र में युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस बार चुनाव के लिए एप का प्रयोग किया जा रहा है। इसके पीछे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का उद्देश्य है। चुनाव को लेकर ऑनलाइन मेंबरशिप शुरू कर दी गई है, जो 3 मार्च तक चलेगी। 3 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मप्र युवक कांग्रेस के इलेक्शन कमिश्नर सुमित खन्ना के मुताबिक इससे पहले राजस्थान और केरल में युकां के चुनाव एप के जरिए सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं। श्री खन्ना के मुताबिक युवक कांग्रेस का सक्रिय सदस्य बनने के 75 रुपए शुल्क रखा गया है। वर्तमान में मप्र में युवा कांग्रेस के करीब 4 लाख सदस्य हैं, जो वोटिंग करेंगे। वोटिंग 16 और 17 मार्च को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगी। हर वोटर विधानसभा, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, राज्य महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के लिए वोटिंग कर सकेगा।
युकां का चुनाव कार्यक्रम
– 27 फरवरी से 3 मार्च तक मेंबरशिप
– 3 से 6 मार्च तक वोटर लिस्ट की स्क्रूटनी
– 3 से 7 मार्च तक नामांकन
– 9 मार्च को सिंबल अलॉट होंगे
– 16 व 17 मार्च को मतदान होगा
– 22 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे
छह जिले एससी-एसटी के लिए आरक्षित
इस बार युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में छह जिलों में जिलाध्यक्ष के पद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। टीकमगढ़, नरसिंहपुर व भिंड एससी के लिए और अनूपपुर, बैतूल व खरगोन एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित किए गए हैं।