अधिकारियों व कर्मचारियों से अभद्रता करने पर युवक को एसडीएम ने भेजा जेल

करैरा। जनपद पंचायत करैरा कार्यालय पर पूर्व जनपद सदस्य राजीव श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों से अभद्रता करने पर एसडीएम मनोज गरवाल ने जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति शराब के नशे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी के चेंबर में पहुंच कर किसी तालाब के मेटर की चर्चा करने लगा। मगर उसे नशे की हालत देखकर सीईओ ने चेंबर से बाहर जाने को कहा, तभी वह बाहर निकलकर जोर-जोर से गाली गलौंज करने लगा। जिसकी सूचना पुलिस अधिकारियों व तहसीलदार को दी गई। तत्काल पुलिस थाने के उप निरीक्षक जनपद कार्यालय पहुंच गए। परंतु उक्त ब्यक्ति पुलिस से भी गाली गलौंज करने लगा। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत पकड़कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एसडीएम ने जेल भेज दिया। सीईओ चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस की तत्परता से उक्त ब्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेने से अप्रिय घटना घटित होने से बच गई।