बच्चों ने किया वन विहार का भ्रमण
भेल। बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा भेल के दो स्कूलों के 110 बच्चों को शनिवार को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान का भम्रण कराया। परिषद के अध्यक्ष एवं भेल के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार राय ने स्कूल के बच्चों की बस को हरी झंडी दिखा कर भेल क्षेत्र से रवाना किया। वन विहार जाकर बच्चों ने वन्य प्राणियों को देखा। परिषद के महासचिव सतेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल बच्चों को शेर, चीता, भालू, हिरण सहित पक्षियों को देखा। वन विहार की सैर करने का आनंद उठाया।