बहन से बात करने से नाराज भाई ने युवक को बुलाकर पीटा
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक ने साथियों की मदद से एक अन्य युवक की जमकर पिटाई कर दी। वह अपनी बहन से बातचीत करने से नाराज था। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित समीर खान, अतुल और हितेश हैं। फरियादी जसपाल कन्हैयालाल नायक निवासी ब्रिटिश पार्क के मुताबिक समीर ने उसे फोन पर मिलने बुलाया और बहन से बात करने का कारण पूछते हुए आपत्ति ली। फिर आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी। इसी प्रकार हीरानगर पुलिस ने सुरजीत चौहान और बाणगंगा पुलिस ने पवन वर्मा के खिलाफ दो युवतियों की शिकायत पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।