बजट के अभाव में अटका लक्ष्मणगढ़ पहाड़ी के सुंदरीकरण का काम
भितरवार। नगर के वार्ड क्रमांक 6 स्थित लक्ष्मणगढ़ पहाड़ी को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए नगर परिषद द्वारा 12.37 लाख रुपए का बजट बनाकर प्रोजेक्ट तैयार किया था, परंतु परिषद के बीते कार्यकाल में शासन से बजट के लिए राशि नहीं मिल पाने के कारण उक्त प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं हो सका। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि लंबित पड़े प्रोजेक्ट को आगामी कार्यकाल में प्राथमिकता के साथ पूरा कर दिया जाएगा, ताकि सैर के लिए आने वाले लोगो को प्राकृतिक वातावरण मिल सके। उम्मीद की जा रही है इस आगामी नवीन नगर परिषद के कार्यकाल में पहाड़ी के सुंदरीकरण का काम शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नगर के बीच स्थित लक्ष्मणगढ़ पहाड़ी पर प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर और गुफाएं बनी हुई हैं। परिषद की ओर से पहाड़ी पर पहुंचने के लिए पूर्व में ही रोड और सीड़ियां बनाई जा चुकी हैं। पहाड़ी पर वाहन पहुंचने की उचित व्यवस्था के चलते यहां सैलानी भी पहुंचते हैं। पहाड़ी को और सुंदर बनाने और रेस्ट हाउस बनाने के लिए नगरवासियों की ओर से काफी समय से नगर परिषद से मांग की जा रही थी। नगरवासियों की मांग पर संज्ञान लेते हुए परिषद की ओर से पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर वहां रेस्टहाउस बनाने के लिए प्रस्ताव पास कर राशि स्वीकृत कर दी गई थी, परंतु शासन की ओर बजट जारी नहीं किए जाने के कारण बीते कार्यकाल में काम शुरू नहीं हो सका था।
ग्रीन पर्वत के रूप में होगा विकसित
परिषद की ओर से पहाड़ी को ग्रीन पर्वत के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। योजना के तहत पहाड़ी पर रेस्टहाउस बनाने के अलावा पौधरोपण भी किया जाएगा। परिषद की ओर से पहाड़ी पर फूलदार पौधे रोपकर पक्षियों के लिए आश्रय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पहाड़ी पर परिषद की ओर से पूर्व में ही बिजली पहुंचा दी गई है और पानी की टंकी का भी निर्माण करा दिया गया है। अब योजना के तहत आकर्षक और सुंदर तरीके से लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे शाम के समय भी नगरवासी पहाड़ी पर पहुंचकर आनंद उठा सकें।
रेस्ट हाउस बनाया जाएगा
लक्ष्मणगढ़ पहाड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए शासन द्वारा मंजूरी मिल चुकी है।पहाड़ी पर जाने के लिए सड़क और बैठने के लिए कुर्सिया पहुंच चुकी है। शीघ्र ही पहाड़ी पर एक रेस्ट हाउस तथा कैंटीन का निर्माण कराया जाएगा ताकि यहां पर आने वाले लोगों को रूकने तथा खाने-पीने के लिए परेशान होना पड़े।
बच्चों के लिए झूले लगेंगे और पार्क डेवलप होगा
लक्ष्मण पहाड़ी पर बने सिद्ध बाबा के मंदिर तथा गुफाओं को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। शासन द्वारा हरी-भरी पहाड़ी पर बच्चों के लिए झूले तथा खेलने के लिए पार्क डेवलप किया जाएगा। पार्को के सुंदरीकरण के लिए आकर्षक फब्बारे तथा लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।
इनका कहना है
लक्ष्ममण पहाड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव तो बनाया गया, लेकिन बजट के अभाव में काम शुरू नहीं हो सका है। आगामी कार्यकाल में पहाड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए तैयार किया गया प्रोजेक्ट का काम पूरा करा दिया जाएगा।
-सतीश कुमार दुबे, सीएमओ भितरवार।