बस स्टैंड पर दो लोगों ने मिलकर युवक से की मारपीट
डबरा। सिटी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर किसी बात को लेकर दो लोगों ने मिलकर एक युवक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी अयोध्या (22) पुत्र नाथूराम जाटव निवासी सौंसा का चक ने बताया कि वह शुक्रवार को शाम 4 बजे बस स्टैंड पर खड़ा था। तभी माडू जाट व एक अन्य युवक मेरे पास आ गए और अश्लील गालियां देने लगे। जब मैंने उन्हें गाली देने से रोका तो दोनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शाम को थाने पहुंचकर फरियादी ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ग्राम चांदपुर में दबंग ने युवक को पीटा
डबरा। शहर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में एक युवक ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक के साथ मारपीट की। फरियादी कोमल (28) पुत्र पूरन पाल निवासी दतिया ने बताया कि वह गुरुवार को रात 8 बजे दतिया की ओर जा रहा था। चांदपुर के पास पहुंचते ही रास्ते में खड़े रविन्द्र रावत ने रोक लिया और गाली-गलौच करने लगा। जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की और कट्टे से हवाई फायर कर मुझे जान से मारने की धमकी दी। शनिवार को थाने पहुंचकर फरियादी ने आरोपित युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।