भोपाल स्मार्ट सिटी को मिला स्मार्ट सिटी इम्पावरिंग इंडिया अवॉर्ड

भोपाल स्मार्ट सिटी को मिला स्मार्ट सिटी इम्पावरिंग इंडिया अवॉर्ड


भोपाल । राजधानी की स्मार्ट सिटी कंपनी के खाते में एक और अवॉर्ड आ गया है। केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी इम्पावरिंग इंडिया 2020 अवॉर्ड मिला है। अधिकारियों ने बताया कि यह सोलर प्रोजेक्ट के लिए बेस्ट क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट की श्रेणी में मिला है। स्मार्ट सिटी कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने अवॉर्ड भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी को दिया। कंपनी की ओर से सिटी इंजीनियर प्रोजेक्ट ओपी भारद्वाज ने इसे प्राप्त किया। दरअसल, भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आईएसबीटी, नगर निगम मुख्यालय व बड़े तालाब के किनारे अलग-अलग क्षमता के सोलॉर प्लांट लगाए हैं। बड़े तालाब पर वीआईपी रोड के पास 500 किलोवॉट क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट से प्रति वर्ष 75 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। यह बिजली नगर निगम के कर्बला पंप हाउस को सप्लाई की जा रही है। आईएसबीटी पर 120 किलोवॉट क्षमता का सोलॉर एनर्जी प्लांट लगाया गया है। नगर निगम मुख्यालय पर 35 किलोवॉट क्षमता का प्लांट स्थापित किया गया है।