बिल जमा नहीं होने पर बिजली कनेक्शन काटा, बिल्डिंग परमिशन, विवाह पंजीयन व कंप्यूटर शाखा में नहीं हुआ काम







बिल जमा नहीं होने पर बिजली कनेक्शन काटा, बिल्डिंग परमिशन, विवाह पंजीयन व कंप्यूटर शाखा में नहीं हुआ काम


भोपाल। नगर निगम की तंगहाल स्थिति अब फजीहत का कारण बनती जा रही है। मामला बिजली बिल की बकाया राशि से जुड़ा हुआ है। नगर निगम द्वारा बिल नहीं भरने के कारण शनिवार को श्यामला हिल्स स्थित वॉटर वर्क्स दफ्तर और फतेहगढ़ स्थित बिल्डिंग परमिशन शाखा का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। लिहाजा नगर निगम भी बिजली कंपनी पर बकाया कर राशि को लेकर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।


फतेहगढ़ स्थित बिल्डिंग परमिशन शाखा में शनिवार को बिजली नहीं होने कारण कामकाज ठप रहा। यहां अधिकांश काम कंप्यूटर पर होता है। इसके अलावा विवाह पंजीयन का काम भी प्रभावित रहा। यह कार्यालय भी बिजली काटी गई बिल्डिंग में मौजूद है। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर निगम की कंप्यूटर शाखा का कार्यालय भी है।


- निगम पर 60 करोड़ का बकाया


आर्थिक रूप से कमजोर निगम पर बिलजी कंपनी का करीब 60 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें सरचार्ज की राशि ही 6 करोड़ रुपये है। निगम की हालत भी ऐसी है कि दो-दो माह तक कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रहा है। लिहाजा सरचार्ज मांफी को लेकर निगम व बिजली कंपनी के बीच कई बैठकें भी हो चुकी है, लेकिन हल नहीं निकल सका।


- बिजली कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी


अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम पर बिजली कंपनी का करीब 36 करोड़ रुपये बकाया है। दरअसल, इसमें ग्राउंड रेट की राशि, प्रापर्टी टैक्स के साथ अन्य बकाया व सरचार्ज राशि की शामिल है। लिहाजा कंपनी पर कार्रवाई के लिए तैयारी की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार बिजली कंपनी निगम के दफ्तरों की बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर चुका है।