बॉबी छाबड़ा अब रावजी बाजार थाने के हवाले

बॉबी छाबड़ा अब रावजी बाजार थाने के हवाले


इंदौर। पहले खजराना थाना, फिर कनाड़िया थाना पुलिस के बाद भूमाफिया बॉबी छाबड़ा रावजी बाजार थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है। रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को कनाड़िया थाना पुलिस बॉबी को कोर्ट लेकर पहुंची। यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तो रावजी बाजार थाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी लेकर दूसरी कोर्ट में पेश किया और रिमांड मांगा। बॉबी के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बॉबी पहले ही 15 दिन से पुलिस की रिमांड में है। विधान के अनुसार अधिकतम रिमांड की अवधि तो पूरी हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि गृह निर्माण संस्थाओं के फर्जीवाड़े में अभी और जांच करना है, इसलिए छह दिन का रिमांड चाहिए। इस पर जज ने दो दिन का रिमांड दिया।


शनिवार को बॉबी कोर्ट में पेश हुआ तो पुलिस ने वहां गृह निर्माण संस्थाओं के जरिए फर्जीवाड़ा करने के सबूत कोर्ट के सामने रखे। पुलिस ने कहा कि बॉबी के साथी सतवीरसिंह छाबड़ा के घर से ये दस्तावेज मिले हैं। इस पर बॉबी के वकील अमित त्रिवेदी ने कोर्ट से कहा कि पुलिस खुद सतवीर का नाम बता रही है, जबकि जिसकी रिमांड मांगी जा रही है, उनका नाम रणवीरसिंह छाबड़ा है। व्यक्ति ही दूसरा है तो फिर रिमांड कैसे लिया जा सकता है। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि 15 दिन आपके पास सुरक्षित हैं। एक साथ रिमांड क्यों चाहते हैं। दो दिन का रिमांड लेकर जांच की प्रगति बताएं, फिर और रिमांड दी जा सकती है। हालांकि जज ने आखिर में यह भी बोल दिया कि इसका ये मतलब नहीं है कि और रिमांड मिल जाएगा। ये फैसला आपकी जांच की स्थिति देखकर ही लिया जाएगा।


जज ने कहा- वही निर्देश देंगे जो कानून होगा


बॉबी के वकील ने एक बार फिर कोर्ट से घर के खाने और लॉकअप के बाहर घूमने की सुविधा के निर्देश चाहे। वकील के साथ खुद बॉबी ने भी कोर्ट से कहा कि दिल की बीमारी के चलते उसे कम नमक और तेल वाला खाना चाहिए। जज ने कहा कि ऐसा आदेश नहीं दिया जा सकता। वकील ने कहा कि पिछली कोर्ट से ये निर्देश मिले थे। जज ने कहा कि हम वही निर्देश देंगे, जो कानून होगा। हालांकि सेहत के हिसाब से ठीक खाना तो खुद पुलिस देना चाहेगी ताकि अभियुक्त ठीक रहे और जांच में बाधा न पड़े। इस पर बॉबी और उसके वकील ने कोर्ट का शुक्रिया अदा किया।


 

टीआई बोले- बॉबी ने गिराए पांच विकेट


रावजी बाजार थाना पुलिस को बॉबी को सौंपने के बाद कनाड़िया थाना टीआई ने राहत की सांस ली। सुपुर्दगीनामे पर दस्तखत करने के बाद कनाड़िया टीआई आरडी कानवा ने रावजी बाजार थाना पुलिस के अधिकारी से कहा कि शुक्र है बिना कोई विकेट गिराए यह हमारे यहां से जा रहा है। नहीं तो ये अब तक पांच विकेट गिरा चुका है। दरअसल, बॉबी को पुलिस हिरासत में सुविधाएं देने के मामले एक टीआई समेत पांच लोग बीते दिनों निलंबित किए जा चुके हैं।