बोर्ड परीक्षा के लिए उड़नदस्तों का गठन, इंदौर में बनाए 131 केंद्र

बोर्ड परीक्षा के लिए उड़नदस्तों का गठन, इंदौर में बनाए 131 केंद्र


इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए उड़नदस्तों का गठन कर दिया है। इसमें जिलास्तरीय चार निरीक्षण दल व विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के चार दल बनाए गए। इसके अलावा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने भी संभागस्तरीय तीन उड़नदस्ते बनाए हैं। इनमें एक दल सतत इंदौर जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगा। 10वीं की परीक्षा में इंदौर जिले में 41 हजार 503 नियमित और 6323 प्राइवेट छात्र शामिल होंगे। इसके अलावा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के 33 हजार 993 नियमित और 6433 प्राइवेट छात्र शामिल होंगे। इंदौर में 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 20 संवेदनशील और आठ अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। माशिमं ने 83 सरकारी और 48 प्राइवेट व अनुदान प्राप्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सुविधा के लिए रोशनी, पानी, पंखे व अन्य इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इस बार इस तरह से परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं कि छात्रों को ज्यादा दूर न जाना पड़े।