चार थानों का पुलिस बल तैनात, फिर भी ट्रांसफार्मर नहीं उतार पाया बिजली कंपनी का अमला
भितरवार। बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पलायछा के कुशवाह मोहल्ले में लगे ट्रांसफॉर्मर को बिजली कंपनी के अमले द्वारा उतारे जाने की लेकर गांव में उग्र माहौल बना हुआ है। ग्रामीण उपद्रव न करें, इससे निपटने के लिए शुक्रवार को गांव में भितरवार, चीनोर, बेलगढ़ा तथा करहिया चार थानों के पुलिस बल को तैनात किया गया। चार घंटे तक गांव में पुलिस बल की तैनाती के बाद भी बिजली कंपनी के कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर नहीं उतार सके। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीएम केके सिंह गौर, तहसीलदार कुलदीप दुबे तथा एसडीओपी शैलेन्द्र सिंह जादौन शाम को लगभग 5 बजे गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए और ट्रांसफॉर्मर को उतारे जाने के लिए सहमति देकर सुबह तक मोहलत मांगी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पलायछा में ग्रामीणों द्वारा हरिजन मोहल्ले में ट्रांसफॉर्मर को कुशवाह मोहल्ले में लगाए जाने को लेकर गांव में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। हरिजन मोहल्ले से हटाकर कुशवाह मोहल्ले में लगाए गए ट्रांसफॉर्मर को लेकर हरिजन मोहल्ले के लोगों द्वारा शिकायत की गई थी। शिकायत पर बिजली कंपनी के कर्मचारी गांव में ट्रांसफॉर्मर को उतारने के लिए पहुंचे थे। जिस पर ग्रामीणों ने विरोधकर कर्मचारियों को ट्रांसफॉर्मर नहीं उतारने दिया और मारपीट कर भगा दिया। ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट को लेकर कर्मचारियों द्वारा थाने में आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारी दोबारा ट्रांसफॉर्मर को उतारने के लिए गांव में पहुंचे, तो ग्रामीणों ने कर्मचारियों को ट्रांसफॉर्मर नहीं उतारने दिया और कहा कि जब वह बिजली का पूरा बिल जमा करा रहे है तो फिर ट्रांसफॉर्मर क्यों उतारा जा रहा है। परंतु जब कर्मचारियों ने ग्रामीणों की बात नहीं सुनी तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और बिजली कंपनी के कर्मचारियों को भगा दिया। ग्रामीणों के विरोध को देखते एसडीओपी द्वारा गांव में चार थानों के पुलिस बल को तैनात कराया, ताकि शांति व्यवस्था न बिगड़े।
इनका कहना है
ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर नहीं उतारने दे रहे हैं इसलिए गांव में पुलिस बल भिजवाया गया था। हालांकि ग्रामीण मान गए हैं और उन्होंने सुबह तक समय मांगा है। अगर सुबह ट्रांसफॉर्मर नहीं उतारने दिया ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-शैलेन्द्र सिंह जादौन, एसडीओपी भितरवार।