छात्रों ने कुछ ही मिनटों में दिया कंप्यूटर हार्डवेयर वर्कशॉप का प्रजेंटेशन
डबरा। वनखंडेश्वर हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को कम्प्यूटर हार्डवेयर वर्कशॉप प्रजेंटेशन का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली छात्रों ने कुछ ही मिनटों में प्रजेंटेशन देकर वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राघवेन्द्र पांडे के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा दिए प्रजेंटेशन पर बधाई देते हुए कहा कि इस स्कूल के छात्रों ने जिस प्रकार कम्प्यूटर हार्डवेयर का प्रजेंटेशन दिया, वह बड़े-बड़े शहर के स्कूल में ही देखने का मिलता है। खास बात यह है कि इस स्कूल में आसपास के गांव के बच्चे भी पढ़ने आते हैं और उन्होंने भी बेहतर ढंग से प्रजेंटेशन दिया है। इसके लिए मैं स्कूल संचालक और ट्रेनिंग देने वाले शिक्षक आशीष सैनिक को धन्यवाद देता हूं। जो बच्चों को बेहतर ढंग से आधुनिक प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रजेंटेशन कार्यक्रम में कक्षा 7 के छात्र विक्की चंदेल ने 9 मिनट में, मुनेन्द्र रावत और कक्षा 6 की छात्र जागृत शाक्य ने 11 मिनट में, कक्षा 8 के छात्र वृषभ शर्मा ने 14 मिनट में प्रजेंटेशन पूरा किया। मुख्य अतिथि ने प्रजेंटेशन के दौरान बच्चों से कम्प्यूटर हार्डवेयर के पार्ट्स और उनकी वर्किंग के बारे में पूछा। इस पर बच्चों ने उन्हें मदरबोर्ड, एसएमपीएस, रैम, प्रोसेसर, फैन, कैपेसिटर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा हिमांशु रावत, भविष्य पाठक, केशव, आकाश, विपिन, गौरव, जागृत, मुनेन्द्र, निखिल, ऋषि तथा वृषभ शर्मा को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक आरएस सैनिक, प्राचार्य संदीप सैनिक, मुकेश शिवहरे, अनुराग राय, योगेश भारद्वाज, विनोद शर्मा, आशुतोष शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी।