डा० कें सी राठौर एवं उनकी पूरी टीम का चित्र गुप्त सभा द्वारा स्वागत
दतिया / श्री चित्रगुप्त सभा दतिया द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 71 नेत्र रोगियो के सफल ऑपरेशन सम्पन्न होने के वाद आज 1मार्च को जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में सुवह 9 बजे समापन समारोह के अवसर पर डा० कें सी राठौर एवं उनकी पूरी टीम का चित्र गुप्त सभा द्वारा किया गया स्वागत