दस्तावेज जमा होने के बाद भी किसानों को नहीं मिली सम्मान निधि
घाटीगांव। केन्द्र सरकार किसानों के लिए शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना की शुरू की गई है। इससे किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके। कुछ जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते क्षेत्र के आधे किसानों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल सका है। यह जानकारी भाजपा के पूर्व कार्यालय मंत्री व वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश घनघोरिया ने दी।
उन्होंने बताया कि घाटीगांव क्षेत्र के कई ऐसे किसान है जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज पटवारी के पास जमा करा दिए हैं परंतु अभी तक किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान पटवारी के पास चक्कर काट कर रहे हैं, लेकिन किसानों की मांग पर न तो पटवारी ध्यान दे रहे है और न ही अन्य कोई अधिकारी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि से वंचित क्षेत्र के किसानों की सूची कलेक्टर के पास भेजी गई और मांग की गई है कि वंचित किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाए।