डी-17 नहर की पुलिया पर आए दिन हो रहे हादसे, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

डी-17 नहर की पुलिया पर आए दिन हो रहे हादसे, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान


टेकनपुर। टेकनपुर के समीम स्थित ग्राम बड़ी अकबई से मसूदपुर पहुंच मार्ग के डी-17 नहर पर आवागमन के लिए बनी पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस कारण रात के समय आवागमन करने वाले लोग आए दिन हादसे का शिकार होते रहते हैं। पुलिया पर साइड की दीवार नहीं होने के कारण कई लोग नहर में गिरकर असमय काल का ग्रास बन चुके हैं। इस खतरनाक और जीर्ण-शीर्ण पुलिया को दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीण कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग तथा जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है।


उल्लेखनीय है कि ग्राम बड़ी अकबई से ग्राम मसूदपुर जाने के लिए कई साल पहले डी-17 नहर पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। जबसे इस पुलिया का निर्माण हुआ है तबसे लेकर आज तक पुलिया का मेंटेनेंस नहीं कराया गया है। इस कारण पुलिया पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण हो गई है। साल वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत समूदन से सलैया तक 9 किमी सड़क का निर्माण किया गया था। सड़क के निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा डी-17 नहर की पुलिया को तुड़वा दिया था, परंतु सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार ने पुलिया को दोबारा नहीं बनाया। टूटी पड़ी पुलिया को दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों द्वारा पीएमजीएसवाय के अधिकारियों और जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से कई बार मांग की गई, परंतु किसी ने ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण गांव के कई लोग दुघर्टना का शिकार हो चुके हैं।


हाइसे का शिकार हो चुके हैं कई लोग


ग्राम मसूदपुर जाने के लिए डी-17 नहर पर बनी जर्जर पुलिया पर बीते साल 6 मई को मसूदपुर निवासी मथुरा प्रसाद कुशवाह (45) पुत्र कल्लाराम कुशवाह शादी समारोह में शामिल होकर साइकिल से गांव लौट रहा था। रात को अंधेरा होने के कारण मथुरा प्रसाद साइकिल सहित क्षतिग्रस्त पुलिया से नीचे गिर गया। इससे उसके हाथ-पैर में चोट आ गई और सिर में अंदरूनी चोट आने के कारण कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। इससे पहले भी कई लोग पुलिया से गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। इससे पहले भी एक ट्रैक्टर और एक जीप अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर चुकी है।


काफी समय से टूटी पड़ी है बाउंड्रीवॉल


पुलिया पर सुरक्षा के लिए बनाई गई बाउंड्रीवॉल पिछले काफी सालों से टूटी पड़ी हुई है। इसे अभी तक नहीं बनवाया गया है। पुलिया के पास मोड़ होने के कारण दिन के समय वाहन चालक आसानी से निकल जाते हैं, परंतु रात के समय पुलिया से निकलते समय लोगों को परेशानी का सामना पड़ता है, क्योंकि अंधेरा होने के कारण मोड़ दिखाई नहीं देता है। पुलिया पर डली मुरम के कारण वाहन के फिसलने का डर रहता है।


इनका कहना है


डी-17 नहर की पुलिया को सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा तोड़ी गई है। उक्त पुलिया का निर्माण पीएम सड़क योजना के ठेकेदार द्वारा करवाया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा कि वह पुलिया का शीघ्र निर्माण कराएं। इससे आए दिन होने वाले हादसों पर रोक लग सके।


आरके सक्सेना, एसडीओ, जल संसाधन विभाग डबरा।