डीएम एसपी ने नगर सहित रेलवे स्टेशन का लिया जायजा

महोबा । जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व एसपी मणिलाल पाटीदार ने जनता कफ्र्यू के मद्देनजर शहर का भ्रमण किया, इस दौरान अधिकारियों को जनता कफ्र्यू का शत प्रतिशत असर नजर आया। जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व एसपी मणिलाल पाटीदार द्वारा इस मौके पर जनपद वासियांे से जो पीएम द्वारा अपील  की गयी थी उसका जनता ने शत-प्रतिशत पालन करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के फैलने की चैन को जोड़ा जा सकेगा इससे बचाव किया जा सकेंगा भ्रमण के दौरान यदि एक भी व्यक्ति को देखा जा रहा है तो उसे समझाया जा रहा है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन का भी भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन पहुंच डीएम, एसपी ने वहां का जायजा लिया लेकिन रेलवे स्टेशन पर भी पूरी तरह से सन्नाटा नजर आया, भीड़-भाड़ नजर ही नही आयी। एसपी ने रेलवे कर्मचारियों को भी कोरोना वायरस के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया गया।
 
जनता कफ्र्यू का पालन कर अच्छे नागरिक का दे संदेश
जनता कफ्र्यू दौरान पुलिस के वाहन पूरे जनपद में भ्रमण करते रहे है और सड़क पर यदि कोई उन्हें नजर आया तो उसे रोक कर कोरोना वायरस के प्रति जानकारी देकर जागरूक करते देखे गये। जनता कफ्र्यू दौरान एक बाइक सवार युवक को आता देख पुलिस जवानों ने उसे रोक लिया उससे संवाद करते हुये काम पूंछा गया और बिना काम के घर से न निकलने की बात कहते हुये कोरोना वायरस की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कहा गया कोरोना वायरस से बचाव करे और जनता कफ्र्यू का पालन करते हुये अच्छे नागरिक होने का संदेश दे।