जीणमाता महोत्सव का पहला निमंत्रण खजराना गणेश को

जीणमाता महोत्सव का पहला निमंत्रण खजराना गणेश को


इंदौर। जीणमाता सेवार्थ समिति द्वारा जीणमाता महोत्सव 29 मार्च को भंवरकुआं स्थित द मीरा गार्डन एबी रोड पर आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का प्रथम निमंत्रण खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सचिव गोपाल मित्तल, आरएस लाटा गुरुजी, आरआर गुप्ता, डॉ. नीतिकेश मित्तल, पाराशर पुरुषोतम सरवाडिया, मदन अग्रवाल, ममता मित्तल आदि मौजूद थे।