कांग्रेस नेता के पंप पर गोली चलाने वाले के एनकाउंटर की कोशिश का आरोप
इंदौर । कांग्रेस नेता के प्रभाव में गोलीकांड के एक आरोपित का एनकाउंटर किए जाने के प्रयास के आरोप पुलिस पर लग रहे हैं। आरोपित की मां ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ये आरोप लगाए हैं। शनिवार को हाई कोर्ट ने शहर के दो थाना प्रभारियों के साथ प्रदेश के गृह सचिव, डीजीपी और आईजी इंदौर को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बीते साल चंदन नगर स्थित कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के पेट्रोल पंप पर हवाई फायर किए थे। इस मामले में अंकित शर्मा को आरोपित बनाते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। बीते वर्ष अप्रैल में अंकित को गिरफ्तार किया गया था। उस पर नशीले पदार्थों की तस्करी का भी आरोप है। आरोपित अंकित की मां शर्मिष्ठा शर्मा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस पर तमाम आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। याचिकाकर्ता के एडवोकेट मनीष यादव के मुताबिक, अंकित को क्राइम ब्रांच ने गुजराती कॉलेज के पास घेरकर एनकाउंटर करने की कोशिश की। गिरफ्तारी के तीन दिन बाद तक उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया। अंकित के पैर में गोली भी लगी थी। आरोपित की मां ने पहले बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की तो पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर गांजे के साथ गिरफ्तारी बताई। साथ ही उसके पैर में लगी चोट का कारण भी सड़क दुर्घटना बताया। गुपचुप तरीके से उसका इलाज चार महीनों तक करवाया जाता रहा। क्योंकि मामला राजनीतिक प्रभाव रखने वाले नेता का था इसलिए उसे जबलपुर जेल में ट्रांसफर भी करवा दिया गया। याचिकाकर्ता ने पूरे मामले की जांच की मांग कोर्ट से की है। कोर्ट ने तमाम पक्षों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।