कलेक्टर-एसपी ने लोगों से कहा-कोरोना को हल्के में न लें, अपनाएं सावधानी

शिवपुरी। शहर की सड़कों पर शुक्रवार की शाम फलैग मार्च निकाला गया। कलेक्ट्रेट से आरंभ हुआ मार्च शहर के हर हिस्से से निकला। कलेक्टर अनुग्रहा पी, एसपी राजेश चंदेल सहित फोर्स ने मास्क लगा रखे थे। कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने प्रशासन ने मार्च निकाला। कलेक्टर अनुग्रहा और एसपी चंदेल ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रदेश भले ही अछूता है, लेकिन रोग जानलेवा है इसलिए लोगों को चाहिए कि इसे हल्के में न लें और मजाक का विषय न बनाएं। सतर्कता और सुरक्षा में ही भलाई हैं। इसलिए बताए जा रहे इंतजामों को अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले दो सप्ताह बेहद सुरक्षा की द्रष्टि से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कोरोना का तीसरा चरण शुरू होने वाला है और यह साइलेंट अटैक करता है इसलिए इसे लेकर गंभीर रहें। उन्होंने कहा कि रविवार को स्वैच्छिक बंद का लाभ मिल सकता है यदि लोग घरों पर रहें और एक दूसरे के संपर्क में न आएं, जिससे वायरस निष्प्रभावी होगा और सभी केा लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का दबाव किसी पर नहीं है, लेकिन लोग स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। यह एक अच्छी बात है।