एरच। कोरोनो से भयभीत होकर लोगों ने घरों से निकलना बंदकर दिया। जिस कारण सड़के सुनसान हो गई है, बाजारों की दुकानों पर ताले लटके हुए है। पुलिस भी घरों में बंद लोगों को जागरुक करने के प्रयास में जुटी हुई है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए देश के अंदर 22 मार्च यानि आज जनता कर्फ्यू लगाया गया है। जनता कर्फ्यू को सफल बनाये जाने के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ जनता भी लगी हुई है। जनता कर्फ्यू का असर झांसी के एरच में भी नजर आया। जहां सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, पार्क खाली नजर आये। बाजारों में भी सुनसान गलियां नजर आईं। पुलिस भी लोगों को इस दौरान जागरुक करती हुई नजर आई।
कोरोना से जंग, घरों में सिमटे लोग, सब कुछ बंद, झांसी की सड़कें सुनसान