कोरोना वायरस का असर कम करने के लिए झांसी में उठाया गया यह बड़ा कदम

झांसी। कोरोना वायरस से झांसी जिले के सुरक्षित बनाने के लिए प्र्रशासन लगतार प्रयास में लगा हुआ है। जनता  कर्फ्यू  के दौरान झांसी में फाॅगिंग कराई गई। जिससे हवा में उड़ने वाले वायरसों को नष्ट कराया जा सके।
बताते चलें कि कोरोना वायरस आज सभी के चुनौती बना हुआ है। इस चुनौती से निपटने के लिए झांसी समेत पूरा देश जंग लड़ रहा है। पूरे देश में जनता  कर्फ्यू लगा हुआ है। जिस कारण सड़कों पर आवागमन ठप्प है। जनता  कर्फ्यू  के दौरान झांसी में नगर निगम की ओर से पूरे नगर में फागिंग कराई जा रही है। जिससे हवा में उड़ने वाले वायरस नष्ट हो सकें।