कोरोना वायरस के खिलाफ देश में शुरु हुई जंग, सुबह से ही नजर आया जनता कर्फ्यू का असर

झांसी। कोरोना वायरस से जंग के लिए झांसी समेत पूरा भारत तैयार हो गया है। रविवार यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से ही जनता कर्फ्यू का असर नजर आने लगा है। रेलवे स्टेशन या फिर सड़कें सभी जगह सन्नाटा छाया हुआ है। बताते चलें कि कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए आज भारत देश में जनता कर्फ्यू है। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए 2400 ट्रेनों और सभी राज्यों में बसें भी बंद की गई हैं। जिस कारण सड़क और रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा छाया हुआ है। हालांकि इससे पहले बुन्देलखंड के सभी जिलों में माॅल और पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था।