बरेली। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर सताने लगा है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक कोरोना वायरस से डरकर मालगाड़ी के आगे कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हुआ यंू कि बरेली जिले के रेलवे स्टेशन पर एक युवक चीख-चीखकर कह रहा था कि उसे कोरोना है। लेकिन किसी ने उसे गम्भीरता से नहीं लिया। इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी के आगे उक्त युवक कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी होते ही आरपीएफ और जीआरपी में हड़कम्प मच गया। वह सवास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और उक्त शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरु कर दिया।
कोरोना वायरस से डरकर युवक कूदा मालगाड़ी के आगे, हुई मौत