मैरिज गार्डन से बैंक मैनेजर का जेवर व नोटों से भरा बैग चोरी
भोपाल। मिसरोद इलाके में एक शादी कार्यक्रम के दौरान बैंक मैनेजर का बैग चोरी हो गया। बैग में जेवर व नकदी रखी हुई थी। स्टेज पर फोटो खिंचाते समय अज्ञात आरोपित बैग चोरी कर ले गया। महिला मैनेजर की शिकायत पर मिसरोद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन जांच के नाम पर उसके हाथ खाली हैं। जिस मैरिज गार्डन में शादी थी, वहां सीसीटीवी नहीं लगे थे। अब पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
मिसरोद पुलिस के अनुसार होशंगाबाद रोड स्थित रुचि लाइफ स्कैप निवासी टीना बिल्लौरे बैरागढ़ में एक निजी बैंक में मैनेजर हैं। 28 फरवरी को उनके भाई की शादी का कार्यक्रम रंजीत होटल गोल्डन पार्क के पास मिसरोद में चल रहा था। होटल के गार्डन में सभी करीबी दोस्त और रिश्तेदार बैठकर बातचीत और फोटो खिंचाने का दौर चल रहा था। टीना बिल्लौरे हाथ में सोने-चांदी के जेवर व नकदी का बैग हाथ में पकड़कर बैठी थीं। इस दौरान किसी ने उनको फोटो खिंचाने के लिए बुलाया तो बैग पास में ही जमीन पर रख दिया था। जब वह लौटीं तो बैग चोरी हो चुका था। होटल वालों को बताया तो उन्होंने बैग की तलाश की, लेकिन नहीं मिला। उन्होंने मिसरोद थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। टीआई निरंजन शर्मा का कहना है कि जहां पर पार्टी चल रही थी वहां सीसीटीवी नहीं लगा है, इसलिए पूरे होटल के फुटेज देखे गए हैं। फिलहाल आरोपित का कोई सुराग नहीं मिला है। उनके द्वारा अभी चोरी गए जेवर की सूची नहीं सौंपी है जिसके कारण चोरी गए सामान की कीमत भी स्पष्ट नहीं हो पाई है।