नए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड व लाइसेंस की साफ नहीं आ रही प्रिंटिंग

नए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड व लाइसेंस की साफ नहीं आ रही प्रिंटिंग


भोपाल । क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में बन रहे नए यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की प्रिंटिंग में अक्षर साफ नजर नहीं आ रहे हैं। साफ प्रिंटिंग नहीं होने से लोगों को फिर से प्रिंटिंग कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इधर, लोगों की शिकायत है कि वाहनों के नए रजिस्ट्रेशन कार्ड में टैक्स की जानकारी अंकित नहीं की जा रही है। इससे पता नहीं चल रहा है कि वाहनों का टैक्स जमा है कि नहीं। लोगों का कहना है कि आरटीओ का ऑनलाइन काम देख रही स्मार्ट चिप कंपनी का सॉफ्टवेयर शुरुआत में सही काम नहीं कर रहा है, इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की प्रिंटिंग साफ नहीं आ रही है।


आरटीओ में रोजाना 500 वाहनों के रस्ट्रिेशन कार्ड बनते हैं। वहीं, 400 से 450 वाहनों के पंजीयन होते हैं। बीते मंगलवार से यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने की व्यवस्था शुरू हुई है। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि अब साफ प्रिंटिंग आने लगी है। ट्रायल के दौरान लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की प्रिंटिंग साफ नहीं आई थी। किसी को भी नए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई भी गड़बड़ी लगे तो वह तत्काल शिकायत करे।