पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी से की मारपीट
डबरा। शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीदार कॉलोनी में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी से मारपीट की। फरियादिया रूबी (21) पत्नी अनिल बाथम निवासी दीदार कॉलोनी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे घर पर काम कर रही थी। तभी मेरे पति घर पर आए और गालियां देने लगे। जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया ने शाम को थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
शहर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर विवाद के चलते पति ने पत्नी से मारपीट की। फरियादिया ज्योति (28) पत्नी प्रदीप गुप्ता निवासी जंगीपुरा ने बताया कि वह शुक्रवार को सुबह 10 बजे बाहर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी। तभी मेरे पति बस स्टैंड पर आ गए और गालियां देने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उन्होने मारपीट की। शाम को थाने पहुंचकर फरियादिया ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।