पहाड़गढ़, सुमावली, रामपुर जैसे कस्बाई इलाके भी बंद

रामपुरकलां / में भी बंद का असर बेहद प्रभावी रहा। दुकानों से लेकर मंदिरों तक हर जगह लॉकडाउन दिखाई दिया। लोग बाजारों में नहीं आए। जिससे सड़कों पर सन्नााटा पसरा रहा। लोगों ने अपनी इच्छा से ही इन बाजारों को पूरी तरह से बंद रखा। इसी तरह पहाड़गढ़, सुमावली जैसे कस्बाई इलाके भी पूरी तरह से बंद दिखाई दिए। यहां भी ग्रामीणों ने अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद रखा।