फीडबैक देने में इंदौर देश में पहले तो भोपाल चौथे नंबर पर, जबाव तय करेंगे शहरों की रैंकिंग

फीडबैक देने में इंदौर देश में पहले तो भोपाल चौथे नंबर पर, जबाव तय करेंगे शहरों की रैंकिंग


भोपाल । देश में रहने लायक शहरों को लेकर केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रायल द्वारा जारी सर्वे (ईज ऑफ लिविंग) शनिवार को खत्म हो गया। राष्ट्रीय स्तर पर फीडबैक देने में प्रदेश के तीन शहरों का नाम शुमार है। इसमें इंदौर, भोपाल व ग्वालियर का नाम शामिल है। अब सर्वे में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर केंद्र सरकार रैंकिंग जारी करेगी।


अधिकारियों ने बताया कि फीडबैक देने में भोपाल का देश में चौथा स्थान रहा है। यहां तय टारगेट से 573 प्रतिशत अधिक फीडबैक दर्ज किया गया। भोपाल से 19 हजार 934 का टारगेट निर्धारित किया गया था। जबकि 1 लाख 14 हजार 184 भोपालवासियों ने फीडबैक दर्ज कराया। बता दें कि केंद्र सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन फीडबैक की सुविधा मुहैया कराई थी।


सवालों के जवाब पर रैंकिंग होगी जारी


 

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि फीडबैक के दौरान दिए गए सवालों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।इस रिपोर्ट के आधार पर देश में रहने लायक शहरों के टॉप 10 की सूची जारी की जाएगी। फीडबैक के लिए पूछे गए सवालों में शहर की शिक्षा, सफाई व्यवस्था, शहर में किराया, चिकित्सा सुविधा, आपातकालीन सेवाओं की स्थिति, सुंदरता, ट्रैफिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व महंगाई से संबंधित सवालों के जवाब पूछे गए थे।



देश में टॉप पांच शहरों की स्थिति :-


प्रदेश शहर टारगेट मिला फीडबैक कितना प्रतिशत अधिक


मप्र इंदौर 22355 148638 665


तमिलनाडु सालेम 8644 145735 1686


तमिलनाडु मदुरई 10615 126904 1290


मप्र भोपाल 19934 114186 573


मप्र ग्वालियर 11812 114064 966