महोबा। कोरोना वायरस से बचाव के लिये जनता जागरूक हुई है। जनता कफ्र्यू का असर पूरी तरह से नजर आया रोडवेज डिपो परिसर पर सन्नाटा पसरा रहा तथा यहां चैबीस घण्टे जो दुकानें खुलती थी वह पूरी तरह से बंद नजर आयी। रोडवेज डिपों में सभी बसें कार्यशाला में खड़ी रही और पूरी तरह से सन्नाटा नजर आया। हालांकि रोडवेज डिपो की बसें 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के कारण एमडी द्वारा घोषणा की गयी थी कि सभी मार्गो पर रोडवेज की बसें नही जायेगी। इसी का असर देखने को मिला कि जिस रोडवेज डिपो से प्रतिदिन एक सैकड़ा से अधिक बसें विभिन्न जनपदों के लिये जाती थी वह 22 मार्च को कार्यशाला में खड़ी देखी गयी और रोडवेज डिपो पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।
रोडवेज परिसर पर पसरा सन्नाटा, कार्यशाला में खड़ी रही बसें