सीआईएसएफ सिपाही ने कैट परिसर में दी जान
इंदौर। आरआर कैट परिसर में सीआईएसएफ के सिपाही ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने मौके से राइफल और मोबाइल जब्त किया है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
राजेंद्र नगर टीआई सुनील शर्मा के मुताबिक, घटना शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। झुझूनू निवासी 24 वर्षीय सिपाही अनिल जिले सिंह की सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक कैट परिसर में ड्यूटी थी। दोपहर को उसका साथी प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद उसके स्थान पर आया तो अनिल मृत अवस्था में मिला। उसने गर्दन पर राइफल अड़ाकर गोली मार ली थी। पुलिस के मुताबिक, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।