सेना की पासिंग आउट परेड में नजर आया देशभक्ति और सेवा का जुनून

सेना की पासिंग आउट परेड में नजर आया देशभक्ति और सेवा का जुनून


संत हिरदाराम नगर। 3 ईएमई सेंटर में शनिवार को आयोजित सेना की पासिंग आऊट परेड में देशभक्ति और सेवा का जुनून नजर आया। संगीतमय सैन्य धुनों के बीच रिक्रूट्स ने पैदल मार्च किया। पाइप बैंड से देशभक्ति तराने गूंजे।


ईएमई कोर की पासिंग आऊट परेड में 177 रिक्रूटस ने 39 सप्ताह के कठिन सैन्य प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद देश सेवा का संकल्प लिया। सैन्य धुनों पर की गई परेड आकर्षण का केंद्र रही। पाइप बैंड से देशभक्ति तराने गूंजते रहे। परेड का निरीक्षण एडिशनल डायरेक्टर (ईएमई ए) जनरल मेजर जनरल एसएस सुहाग ने किया। अपने संबोधन में उन्होंनें सेना के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए युवा सैनिकों को निःस्वार्थ भाव से सैन्य सेवा करने का आह्वान किया। मेजर जनरल सुहाग ने प्रशिक्षण स्तर पर संतोष प्रकट करते हुए अव्वल दर्जे की परेड की सराहना की।


 

कुशल बनें ताकि युद्घ का सामना कर सकें


मेजर जनरल एसएस सुहाग ने वर्तमान परिदृश्य में ईएमई कोर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेना में आधुनिक हथियारों व नई तकनीक आने से कोर की उपयोगिता बढ़ गई है। उन्होंने रिक्रूट्स को शारीरिक रूप से मजबूत रहने और तकनीकी रूप से कुशल बनने की सलाह दी ताकि बदलते हुए युद्घ परिदृश्य का सामना किया जा सके। परेड में कमांडेंट 3 ईएमई सेंटर ब्रिगेडियर स्नेहांशु घोष सहित बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी, जेसीओ एवं जवान मौजूद थे। परंपरा के अनुसार धर्मगुरूओं ने भी परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।