पहली बार हुई ट्रायल
शिवपुरी। शिवपुरी से ग्वालियर के बीच इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का काम घाटी गांव तक पूरा कर लिया गया। शनिवार को इस ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाकर ट्रायल की गई। शाम 5 बजे इंजन क्रमांक 23915 को स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही ग्वालियर तक भी काम पूरा हो जाएगा जिसके बाद गुना और ग्वालियर के बीच इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने लगेंगे।