सूखे रंग लगाकर मनाया 'फागोत्सव'

सूखे रंग लगाकर मनाया 'फागोत्सव'


इंदौर। इंद्रधनुषी रंगों के त्योहार होली की धूम शहर में एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गई है। जगह-जगह फागोत्सव मनाए जा रहे हैं। रंग लगाकर एक-दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई जा रही है और फगुआ गाकर होली की खुशी बढ़ाई जा रही है। इस तारतम्य में शनिवार को महिलाओं की संस्था वामा क्लब' द्वारा भी एक खास आयोजन हुआ। जिसमें गीली के बजाय सूखी होली खेलने की अपील की गई। इस दौरान सदस्यों ने आपस में खूब मस्ती भरे माहौल में एक-दूसरे को रंग और अबीर-गुलाल लगाकर अग्रिम बधाइयां दीं। ढोलक की थाप पर 'होलिया में उड़े रे गुलाल' और 'होरी खेलें रघुबीरा अवध में होरी खेलें रघुबीरा' जैसे गीतों को गाते हुए सदस्यों ने जी भर कर एंजॉय किया।


बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याओं पर चर्चा


इस मौके पर बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं में होने वाली शारीरिक समस्याओं पर उपयोगी चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में मौजूद डॉ. सविता ईनामदार, अध्यक्ष नीता राठौर, कल्पलता द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में सदस्य महिलाएं मौजूद थीं। डॉ. पूनम माथुर और डॉ. विद्या पंचोलिया ने बताया कि रजोनिवृत्ति के दौरान महिलाओं में शारीरिक और मानसिक स्तर पर कई बदलाव होते हैं। जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसलिए इस दौरान खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान परिवार का सपोर्ट बहुत जरूरी है। इसलिए इस बेहद गंभीर मसले पर महिलाओं को अपने पति से खुलकर बात करना चाहिए ताकि वो उनकी दिक्कत समझकर निराकरण में सहयोगी बन सकें।