सुपुर्दगी पर दिया सामान नहीं किया पेश, महिला पर केस
इंदौर। एमजी रोड थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक महिला के विरुद्ध हेराफेरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित कोमल निवासी मुराई मोहल्ला का पति कमल से विवाद चल रहा था। कोर्ट से उसे अलमारी, कूलर, वॉशिंग मशीन, सोफासेट व पलंग सुपुर्दगी पर दिया था। कोर्ट में गवाही के दौरान सुपुर्दगी पर दिया सामान मंगवाया गया तो महिला ने पेश नहीं किया। न्यायाधीश संजय कुमार भलावी ने आरोपित कोमल के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज करवा दिया।