टक्कर मारने का कहकर महिला की कार से चुराया मोबाइल
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में रेडिसन चौराहे पर दो बदमाशों ने टक्कर मारने की बात कहकर महिला की कार से मोबाइल चुरा लिया। बदमाश दो माह में 100 से ज्यादा ऐसी वारदात कर चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीब 6.45 बजे की है। डेरिना पति कुशाग्र गुप्ता निवासी अनुराग नगर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वे जैसे ही रेड सिग्नल पर रुकी, एक बदमाश आया और बोला दुर्घटना करके भाग रही हो। तभी दूसरा बदमाश आया और कार आगे बढ़ाने का बोलकर पास वाली सीट पर रखा मोबाइल चुरा लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।