तीन दिनी नानीबाई का मायरा कथा आज से
इंदौर। भक्त नरसी मेहता की प्रेम व करुणा की तीन दिनी नानीबाई का मायरा कथा 1 मार्च से छत्रीबाग स्थित रामद्वारा में होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक बड़ौदा के संत रामप्रसाद महाराज के मुखारबिंद से होगी। इस अवसर पर विभिन्ना उत्सव होंगे। सद्गुरु परिवार महिला समिति की राधा प्रजापत और शीला राठौर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत रामप्रसाद महाराज की कथा की शैली अनूठी है। वे अब तक 300 भागवत कथा, 25 श्रीराम कथा, 12 शिव महापुराण कथा कर चुके हैं। इंदौर में उनकी यह नौवीं नानीबाई का मायरा की कथा है।