उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए आज होगी परीक्षा
इंदौर। जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट व विकासखंड स्तर के मॉडल स्कूलों में नौवीं के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी। इसमें इंदौर जिले के 2200 छात्र शामिल होंगे।
इंदौर जिले में परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दो केंद्र शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर स्कूल व शासकीय विवेकानंद स्कूल हैं। यहां आठवीं के 731 छात्र सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा देंगे। इसके अलावा महू में दो, देपालपुर व सांवेर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मप्र राज्य ओपन स्कूल द्वारा छात्रों की परीक्षा ली जा रही है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्रों को इस परीक्षा में ओएमआर शीट पर जवाब देने होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च तक आने की संभावना है। गौरतलब है कि इंदौर के उत्कृष्ट स्कूल में 240 विद्यार्थियों व इंदौर, महू, सांवेर, देपालपुर विकाखंड के मॉडल स्कूल में 100-100 छात्रों के प्रवेश होने हैं।