वैन सवारों ने युवती को अगवा कर पीटा

वैन सवारों ने युवती को अगवा कर पीटा


इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में वैन सवार चार बदमाशों ने युवती का अपहरण कर लिया। उसके साथ मारपीट की और सुपर कॉरिडोर पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को शक है कि पीड़िता घटना गलत बता रही है।


टीआई अशोक पाटीदार के मुताबिक 22 वर्षीय राधिका ने रिपोर्ट लिखवाई कि वह दोपहर 12.30 बजे छोटी बहन को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी। संगम नगर में वैन सवार बदमाशों ने रोक लिया और कार में बैठा लिया। उसके साथ मारपीट की और सुपर कॉरिडोर पर छोड़कर भाग गए। उसने कुछ लोगों से लिफ्ट ली और एयरपोर्ट के सामने पहुंचकर मां को घटना बताई। टीआई के मुताबिक राधिका ने यह भी बताया कि बदमाशों के सामने ही उसकी बड़ी बहन का फोन आया था। उसने रोते हुए उसे भी पूरी घटना बता दी थी। इससे युवती की बातों पर शंका है। दो स्थानों से फुटेज निकाले तो वह स्वयं जाती हुई दिखी। फिलहाल पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।