वैट के लंबित प्रकरणों के निराकरण की तारीख 30 जून तक बढ़ी

वैट के लंबित प्रकरणों के निराकरण की तारीख 30 जून तक बढ़ी


इंदौर। वैट, केंद्रीय विक्रय कर, प्रवेश कर और विलासिता कर अधिनियम के लंबित कर प्रकरणों के निराकरण की अंतिम तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तारीख 29 फरवरी थी। जीएसटी लागू होने के पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 के लंबित कर प्रकरणों के लिए यह मियाद बढ़ाई गई है। बीते दिनों मप्र टैक्स लॉ बार एसोसिएशन, कमर्शियल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ने राज्य कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह से मिलकर तारीख बढ़ाने की मांग रखी थी। लंबित प्रकरणों की ज्यादा संख्या को देखकर तारीख में वृद्धि की गई है।