विजय नगर और जवाहर मार्ग क्षेत्र से हटाए अस्थायी कब्जे

विजय नगर और जवाहर मार्ग क्षेत्र से हटाए अस्थायी कब्जे


इंदौर । नगर निगम के रिमूवल विभाग ने शनिवार को विजय नगर और जवाहर मार्ग क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। विजय नगर क्षेत्र में मंगल सिटी और बिजनेस पार्क के आसपास लगी गुमटियां और काउंटर हटाए गए।


उक्त कार्रवाई जोनल अधिकारी चेतन पाटिल और रिमूवल सुपरवाइजर दिनेश सनोटिया के नेतृत्व में हुई। एक दुकानदार ने निगम अमले पर आरोप लगाया कि वह अज्ञात निगमकर्मी को 600 रुपये देता है। हालांकि वह रुपये लेने वाले कर्मी का नाम नहीं बता पाया। सुपरवाइजर ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र से पांच काउंटर जब्त किए गए जबकि नेट बांधकर बनाई गई 12 से 15 गुमटियां हटाई गईं। दुकानदारों को कहा गया है कि वे भविष्य में रोड या फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगाएं। दूसरी कार्रवाई जवाहर मार्ग पर पटेल ब्रिज से राजमोहल्ला चौराहे के दोनों तरफ की गई। वहां समझाइश के बावजूद कुछ दुकानदारों ने फुटपाथ या सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमण कर सामान फैला लिया था। रिमूवल विभाग ने वहां से तीन ट्रक सामान जब्त किया और दुकानदारों को चेताया कि वे आगे से फुटपाथ पर सामान न फैलाएं।