यूपी बोर्ड विज्ञान विषय का पेपर लीक, ईंट भट्टे पर उत्तर कुंजी से हल कर रहे थे पर्चा

यूपी बोर्ड विज्ञान विषय का पेपर लीक, ईंट भट्टे पर उत्तर कुंजी से हल कर रहे थे पर्चा


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के दौरान अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है। शनिवार को अतरौली में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के विज्ञान विषय का पर्चा आउट हो गया। आज पहली पारी में हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा थी, जिसके पहले ही पर्चा लीक हो गया।


नकल माफिया पर्चा आउट कराकर उसे भाजपा नेता अभय शर्मा के ईंट भट्टे पर उत्तर कुंजी से प्रश्न हल करा रहे थे। इसकी खबर जब उप जिलाधिकारी को मिली तो वह दल-बल के साथ ईंट भट्टे पर पहुंचें, उन्हें देखते ही पेपर हल करने अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग गए।
मौके पर एसडीएम को यूपी बोर्ड की 20 कॉपियां, छह मोटरसाइकिल व चार मोबाइल मिले। पुलिस ने भट्टा चैकीदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह कॉपियां किस कॉलेज की हैं, अभी तक पता नहीं लग सका है क्योंकि उसके पन्ने अलग-अलग हैं।