5 बजते ही बजने लगी थालियां, शंख व घंटी

मुरैना। जनता कर्फ्यू के दौरान जैसे पांच बजे, वैसे ही लोग थालियां लेकर घरों की बालकनी व छतों पर आ गए। उन्होंने कोरोना से लड़ रहे कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए थालियां, घंटियां, शंख बजना शुरू कर दिया। हर गली, हर मोहल्ले से आवाजें आने लगीं। ऐसा लग रहा था कि जैसे कोरोना वायरस के खिलाफ युद्धघोष हो रहा हो। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने पांच बजे कोरोना से लड़ रहे कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए घर की बालकनी में थाली, ताली, शंख व घंटी बजाने की अपील की थी। इसके बाद रविवार शाम को जैसे ही पांच बजे वैसे ही लोगों ने अपने घरों की बालकनियों से आवाज आना शुरू हो गया। शहर की एमएस रोड पर बने घरों में लोग थाली बजा रहे थे। किसी किसी ने तो साउंड लगाकर थालियां, घंटियां बजाईं। पांच बजे से पूरे शहर के हर मोहल्ले गली, बाजारों से थालियां बजाने की आवाज आ रही थी। कहीं-कहीं से तो पटाखे चलने की आवाज भी आईं।