बादल फटने से आधा दर्जन मकान हुए धरासाई, मची अफरा-तफरी

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थानान्तर्गत ग्राम सूरजपुर टिकरी मे कुदरत का कहर देखने को मिला। यहां अचानक बादल फटने से आधा दर्जन मकानों की छत गिर गई। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही प्रशासिनक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर टिकरी में अचानक मौसम ने करवट ली। इलाके में लगभग एक घंटे बारिश के साथ ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।