भीड़ भरे चौराहों पर पसरा रहा सन्नाटा

पोरसा। जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को शहर की सभी सड़कें सुनसान रहीं। लोगों ने अपनी इच्छा से बाजारों को पूरी तरह से बंद रखा। बरगद चौराहा, अग्रसेन चौक, जोटई रोड चौराहा, अटेर रोड चौराहा, गल्ला मंडी के सामने, सब्जी मंडी रोड पर प्रतिदिन सुबह से शाम तक कई बार जाम लगता था, वहां सन्नााटा पसरा रहा। लोग भी बाजार बंद होने से अपने घरों से नहीं निकले।