चित्रगुप्त मंदिर में भाईदूज पर होगा वरिष्ठों का सम्मान

चित्रगुप्त मंदिर में भाईदूज पर होगा वरिष्ठों का सम्मान


भोपाल। इरावती चित्रगुप्त संस्कृति एवं सामाजिक न्यास के तत्वावधान में 11 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कोटरा चित्रगुप्त नगर स्थित श्री राम जानकी चित्रगुप्त मंदिर में भाई दूज का पूर्व मनेगा। मंदिर में चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना एवं हवन आदि अनुष्ठान होंगे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। प्रबंध न्यासी ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भाईदूज का कार्यक्रम होगा। इसमें अभा कायस्थ महासभा के अध्यक्ष कैलाश सारंग, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, राजेश वर्मा, डॉ. शैलेंद्र निगम, पंकज कुलश्रेष्ठ, आरके गुमास्ता, शोभना श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।