एम्स आईटीआई को ग्रेडिंग में मिला प्रथम स्थान

एम्स आईटीआई को ग्रेडिंग में मिला प्रथम स्थान


डबरा। एनसीवीटी एवं आईसीआरए द्वारा कराए गए सर्वे के आधार पर ग्वालियर रोड के अर्रु तिराहे पर स्थित एम्स आईटीआई को उच्च अध्ययन प्रणाली एवं सुविधाओं के लिए प्रथम स्थान दिया गया है।


गौरतलब है कि है कि एनसीवीटी एवं आईसीआरए द्वारा डबरा तथा भितरवार में संचालित प्राइवेट आईटीआई संस्थानों का सर्वे कराया गया था, जिसमें आईटीआई कैंपस में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं और अध्ययन प्रणाली का मानकों के अनुसार सर्वे कराया गया था। सर्वे में स्थान मिलने पर एम्स आईटीआई के संचालक दीपक साहू ने बताया कि छात्रों को उच्च शिक्षा देना ही हमारा उद्देश्य है। आईटीआई करने वाले छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए संस्थान में कई बार कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कराया गया है। इसमें कई युवाओं को रोजगार मिला है। संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नवीन साहू, कपिल शर्मा, रामकृष्ण श्रीवास्तव, मोहित वर्मा, असगर खान तथा सुनील कुशवाह सहित समस्त स्टाफ व छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।