हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार


डबरा। पुलिस ने अधीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में चोरी, लूट, हत्या के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में हत्या के मामले में पिछले 25 सालों से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपित को सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह गौर निर्देशन व एसडीओपी उमेश तोमर के नेतृत्व में बेलगाड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।


थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि आरोपी अभय सिंह निवासी ग्राम बेलगाड़ा आदतन अपराधी है और उसके ऊपर थाने में हत्या, चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं। उक्त आरोपित हत्या के मामले में पिछले 25 सालों से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि फरार आरोपी ग्राम बेलगाड़ा के जंगल में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पिन पॉइंट पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपित को पकड़ने में एएसआई श्रीकृष्ण गुर्जर, हेड कॉस्टेबल गंगा सिंह गुर्जर, आरक्षक शिवशांत पांडे, जीतू तिवारी, रोहताश जाट, प्रवीन जाट तथा देहात थाना का विशेष योगदान रहा।